राज्यपाल ने वक्फ की कार्यशैली पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-गरीब मुसलमानों के लिए कभी कोई सार्थक काम नहीं किया
पटना के बापू सभागार में ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा एवं सेंटर फॉर पीस द्वारा आयोजित 'मिल्लत बचाओ -मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस' में मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन कानून को पूरी तरह न्यासंगत और सही बताया। उन्होंने कहा कि अमीर मुसलामान अपने लाभ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं। गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर वक्फ के नाम पर चंदा वसूल रहे हैं।

PATNA : पटना के बापू सभागार में ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा एवं सेंटर फॉर पीस द्वारा आयोजित 'मिल्लत बचाओ -मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस' में मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन कानून को पूरी तरह न्यासंगत और सही बताया। उन्होंने कहा कि अमीर मुसलामान अपने लाभ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं। गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल कर वक्फ के नाम पर चंदा वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर मुसलमानों की सहायता के लिए वक्फ की संपत्ति थी, मगर उस संपत्ति पर मॉल, अस्पताल और कमर्शियल सेंटर बने हुए हैं और इसका किराया अमीर वर्ग के मुसलमान वसूल रहे हैं।
ईसाई समाज की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अपने गरीब समाज के लोगों के लिए ये स्कूल बनाते हैं, क्या वक्फ ने कभी कोई ऐसे स्कूल 20 से 25 साल मे बनाए हैं, जो गरीब मुसलमान के काम आ रहा हो? उन्होंने कहा कि देश के गरीब-पिछड़े मुसलमानों को जज्बात के नाम पर लूटा गया है। अमीर मुसलमान के बच्चे मदरसा में नहीं पढ़ते हैं, गरीब मुसलमान के बच्चे ही मदरसा में पढ़ते हैं। अमीर मुसलमान के बच्चे तो अमेरिका पढ़ने जाते हैं। मुसलमान संगठन सिर्फ अपने फायदे के लिए गरीब मुसलमानों का उपयोग कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध अमीर मुसलमान इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनका व्यवसाय खत्म होने जा रहा है। ये लोग मुसलमानों की हक के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें अपना व्यवसाय खत्म होने की चिंता है।
अमीर मुसलमान वक्फ के नाम पर चंदे वसूल रहे हैं और गरीब मुसलमान के नाम पर खुद फायदा उठा रहे हैं। तीन तलाक कानून समाज ने अपनी मर्जी से बनाया है। वक्फ कानून को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बयान पर जब राज्यपास आरिफ मोहम्मद खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपको हर वक्त तलाश है, उस आदमी कि जो कुत्ते को काटे...मैं उसको इग्नोर करता हूं। कुरान यह संदेश देता है जो कोई बांटने का काम करता है, उसे बहुत बड़ी सजा मिलती है कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक कानून, वक्फ संशोधन कानून और मुस्लिम समाज की स्थिति पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।