वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकला नया..? इनकम टैक्स में कितनी छूट..? जानिए सबकुछ

गुरुवार (1 फरवरी) को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्लियामेंट में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया, जिसपर पूरा देश नजरें गड़ाए बैठा था। संसद में बजट पेश करने के दौरान निर्मलासीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश भर में गांवों में 2 करोड़ और पीएम आवास तैयार किए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या निकला नया..? इनकम टैक्स में कितनी छूट..? जानिए सबकुछ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NEW DELHI: गुरुवार (1 फरवरी) को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्लियामेंट में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया, जिसपर पूरा देश नजरें गड़ाए बैठा था। संसद में बजट पेश करने के दौरान निर्मलासीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश भर में गांवों में 2 करोड़ और पीएम आवास तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा मध्यम आय वर्ग वालों के लिए भी एक आवासीय योजना शुरू होगी। वित्त मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे को भी बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि अब इसके तहत आशावर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कवर किया जाएगा। निर्मला सीतारमण का यह लगातार छठा बजट था। इसमें उन्होंने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे सैलरीड क्लास को मायूसी हाथ लगी है, जो स्टैंडर्ड डिडक्शन में राहत की उम्मीद कर रहा था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत जनधन खातों के जरिये 34 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई, जिससे कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसे की व्यवस्था हो पाई। वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए, दो करोड़ नए घर भी परिवारों को दिए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे के लिए भी बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तीन कॉरिडेर बनेंगे। यही नहीं 30 हजार वंदे भारत कोच भी बनेंगे।

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'रूफटॉप सोलर' स्कीम का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। पीएम सूर्योदय योजना के तहत इसका फायदा लोगों को मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को इस बारे में मीटिंग भी की थी, जिसके बाद स्कीम का ऐलान हुआ था।