बिहार से सटे बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, दो डिब्बे हवा में उड़े, 5 की मौत, इतने घायल
पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास भयानक रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में कंचनगंजा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। इस भयानक रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।
Darjeeling/West Bengal: पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास भयानक रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में कंचनगंजा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। इस भयानक रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि ट्रेन अगरतला से सियालदाह जा रही थी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 20-25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ.
राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक जताया है। राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया X पर पोस्ट में लिखा गया-पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की कामना करती हूं।