राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दानवीर भामाशाह को उनकी जयंती पर किया नमन
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में पुनाईचक पार्क स्थित शूरवीर दानवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

PATNA : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में पुनाईचक पार्क स्थित शूरवीर दानवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित कई अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शूरवीर दानवीर भामा शाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शूरवीर दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शूरवीर दानवीर भामाशाह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया। जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मेजबान की भूमिका में नजर आए। जदयू के विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ ने जब उनका स्वागत करने गए तो उन्होंने स्वागत के लिए जो पाग और गमछा लाया गया था उसको उन्होंने उनके हाथ से ले लिया और उन्हें पहना कर पहले उनका ही स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को भी पाग और गमछा पहनाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस दरियादिली की सबसे जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार मेजबान नहीं मेहमान थे, लेकिन उन्होंने ही सबका स्वागत किया और लोगों को भावविभोर कर दिया।