नौ बार के बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, सीएम नीतीश ने दी बधाई
गया टाउन से नौवीं बार विधायक बने डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है। प्रेम कुमार के स्पीकर बनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. प्रेम कुमार को बधाई दी।
PATNA : गया टाउन से नौवीं बार विधायक बने डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है। प्रेम कुमार के स्पीकर बनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. प्रेम कुमार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मैं माननीय नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष महोदय को बधाई देता हूं। बहुत ही खुशी की बात है कि आज डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। मैं पूरे सदन की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं। मैं सभी दल के नेताओं और सदस्यों को अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन में सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार को स्पीकर बनने की बधाई देता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्पीकर नियमों के तहत ही सदन की कार्यवाही चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार को विरोधी दल के नेता और मंत्री के रूप में लंबा अनुभव रहा है, जिसका सहयोग विपक्ष को भी मिलेगा।
rsinghdp75