नवादा के हिसुआ में बंद पड़े सविता सिनेमा हॉल का छज्जा गिरा, दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बंद पड़े सिनेमा हॉल का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
NAWADA : नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बंद पड़े सिनेमा हॉल का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार की शाम 5 बजे करीब हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा सादर अस्पताल भेजी है।
बताया जाता है कि कई वर्षों से बंद पड़े हिसुआ शहर का सिनेमा हॉल सविता चित्र मंदिर में नया कंस्ट्रक्शन का काम कराया जा रहा था। पुराने सिनेमा भवन को तोड़ने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान भवन का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में नवादा शहर के निवासी वासुदेव विश्वकर्मा मलबा में दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को निकालने के लिए हिसुआ पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जेसीबी बुलाकर मलबा हटाया गया, तब जाकर शव बाहर निकल सका।
बताया गया कि सिनेमा हॉल करीब तीन दशक से बंद पड़ा हुआ था। हॉल पूरी तरह से जर्जर हो चुका था और पुराने मालिक ने हॉल को बेच दिया था। कुछ भाग में पूर्व में ही नया कंस्ट्रक्शन का काम हुआ था। शेष भाग के मालिक बरेव गांव के सुनील सिंह नया कंस्ट्रक्शन कराने के लिए पुराने भवन को तोड़वा रहे थे। लोग बताते हैं कि मृतक ने ही भवन को तोड़ने का ठेका लिया था। वैसे कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि मृतक भवन के मालिक सुनील सिंह के वाहन के चालक थे। सत्य क्या है पुलिस की जांच में सामने आएगा। फिलहाल, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट