बिहार में नहीं थम रहा बालू माफियाओं का आतंक, दारोगा के बाद अब बालू लदे ट्रक ने युवक को कुचला
बिहार में बालू माफियाओं का बोलबला सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा मानों उनके अंदर से पुलिस-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया हो। बालू माफिया लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला जमुई से ही सामने आया है, जहां एक दारोगा को कूचलने के बाद अब बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचल डाला है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
JAMUI: बिहार में बालू माफियाओं का बोलबला सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा मानों उनके अंदर से पुलिस-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया हो। बालू माफिया लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला जमुई से ही सामने आया है, जहां एक दारोगा को कूचलने के बाद अब बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचल डाला है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आक्रोश जताया।
घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य सड़क के जिनहरा बाजार के समीप की है. बताया जाता है कि ट्रक बालू लिए तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी ये घटना हुई. ट्रक चालक युवक को रौंदते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जिनहरा तुरी टोला निवासी अरविंद तुरी के छोटा बेटे सचिन तुरी के रूप में की गई.
धटना के बाद आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने जिनहरा बाजार के समीप सड़क को जाम कर दिया. लोगों का पुलिस की लापरवाह रवैये के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था....