नीतीश कैबिनेट के विस्तार में हो रही देरी पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, कहा- केवल हमलोगों को गाली देने के लिए यह सरकार बनी...

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि, आखिर क्या कारण है कि अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ. डेढ महीने का समय बीत गया लेकिन न तो कैबिनेट का विस्तार हुआ और ना ही होने की किसी तरह की कोई सूचना है. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? इसका जवाब तो सरकार में बैठे हुए लोग ही दे सकते हैं. इसको लेकर हमको ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना है.

नीतीश कैबिनेट के विस्तार में हो रही देरी पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, कहा- केवल हमलोगों को गाली देने के लिए यह सरकार बनी...

PATNA: राज्य में एनडीए सरकार बने तकरीबन डेढ़ महीना हो गया, लेकिन अभी तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री समेत कुल 9 मंत्रियों के ऊपर सभी विभागों की जिम्मेवारी है. एक एक मंत्री तीन-चार से अधिक विभागों का काम देख रहे हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार से पूछा है कि, आखिर कैबिनेट विस्तार में देरी क्यों हो रही है?

बता दें, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि, आखिर क्या कारण है कि अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ. डेढ महीने का समय बीत गया लेकिन न तो कैबिनेट का विस्तार हुआ और ना ही होने की किसी तरह की कोई सूचना है. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? इसका जवाब तो सरकार में बैठे हुए लोग ही दे सकते हैं. इसको लेकर हमको ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना है.

साथ ही उन्होंने कहा- केवल हमलोगों को गाली देने के लिए यह सरकार बनी है. एनडीए की सरकार कोई भी एक निर्णय सही ढंग से नहीं ले पा रही है. जिस तरह से हम लोगों ने 117 महीने में निर्णय लिए. देर रात जाकर अस्पतालों में छापा मारते थे, लेकिन मौजूदा सरकार में जो लोग बैठे हैं, लालू और उनके परिवार को गाली देने में ही उनका इंट्रेस्ट है.

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि सरकार में पिछले एक डेढ महीना से कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार ने जो बजट पेश किया वह हमलोगों का ही बनाया हुआ बजट था. जिसे बीजेपी के वित्त मंत्री ने सिर्फ पढ़ा है. हमारी सरकार के काम का ही गुणगान वे लोग सदन में कर रहे थे. खैर जो भी हो आने वाले चुनाव में हमलोग पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे.