इंडिया गठबंधन पर हमलावर हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , कहा- ‘खुद का गठबंधन टूट रहा और देश जोड़ने चले हैं’ ...

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान मच गया हैं. पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. जिसके बाद ममता बनर्जी ने सीधे शब्दों में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा हैं की हिम्मत है तो बीजेपी को वाराणसी में हराकर दिखाए.

इंडिया गठबंधन पर हमलावर हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , कहा- ‘खुद का गठबंधन टूट रहा और देश जोड़ने चले हैं’ ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार सीएम नितीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो चुके हैं, और अब ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया हैं. वही अब इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान मच गया हैं. पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. जिसके बाद ममता बनर्जी ने सीधे शब्दों में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा हैं की हिम्मत है तो बीजेपी को वाराणसी में हराकर दिखाए. टीएमसी और कांग्रेस के बीच चल रहे बयानबाजी पर भाजपा अपनी नजरें रखी हुई हैं. इस बीच पटना पहुंचे बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी गठबंधन में मचे घमासान पर जमकर हमला बोला हैं. 

बता दें, भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की हमलोगों ने शुरू से ही कहा था इंडिया गठबंधन बालू पर खड़ा है और गिर जाएगा लेकिन इतनी जल्दी धराशाही हो जाएगा यह पता नहीं था. जिनका खुद का गठबंधन टूट रहा है और वे देश जोड़ने चले हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, नितीश  कुमार चले गए, ममता बनर्जी छोड़ रही हैं और बाकी लोग भी जाने की तैयारी कर रहे हैं. हमने पहले भी कहा था कि यह देश बदल गया है और देश के लोग स्थाई सरकार चाहते हैं. देश के लोग एक प्रमाणिक लीडर चाहता है. ऐसा लीडर जिसकी नियत-नीति ठीक हो और जो भी खुद ठीक हो.

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के यह दावा करने पर की लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन चार सौ सीटों पर जीत दर्ज करने वाली हैं, इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस के लोगों को दिन में तारे दिख रहे हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी जहां-जहां घूम रहे हैं वहां गठबंधन टूट रहा है, अच्छा है घूमते रहें. उन्होंने कहा, घूमने के बाद जब वापस लौटेंगे तो सिर्फ उन्हीं की पार्टी बची नजर आएगी. भाजपा नेता ने झारखंड में चल रही सियासी उठापटक पर भी काफी कुछ कहा.