हाजीपुर में गुरुवार को मिली धमकी, शुक्रवार को हत्या, इलाके में हड़कंप
हाजीपुर में रास्ते के विवाद को लेकर सुबह-सुबह एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना हाजीपुर के आजमपुर चकमगोला गांव की है। गुरुवार को ही छात्र को उसकी हत्या की धमकी दी गई थी।
 
                                HAZIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर हाजीपुर से सामने आ रही है......जहां रास्ते के विवाद को लेकर सुबह-सुबह एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना हाजीपुर के आजमपुर चकमगोला गांव की है। गुरुवार को ही छात्र को उसकी हत्या की धमकी दी गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के साथ ही परिजनों ने छात्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि हत्या कि धमकी मिलने के गुरुवार को मृत छात्र के परिजन पुलिस थाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने कहा कि कार्रवाई करना हमारे बस की बात नहीं। मृतक विक्रम कुमार सिंह 24 वर्ष पिता विजय शंकर सिंह पिता सीआरपीएफ में आसाम में पोस्टेड है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अपने गांव में रहकर कंपटीशन की तैयारी करता था। गुरुवार को उसकी हत्या की धमकी भी मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार को ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना को अंजाम देने वाले दिनेश प्रसाद सिंह और सुरेश प्रसाद सिंह दोनों भाई हैं। 
 
                         Manshi Pandey
                                    Manshi Pandey                                 
                 
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
