जेडीयू की महाबैठक से पहले दिल्ली में पोस्टर से ललन सिंह गायब, अब अपनों ने भी छोड़ा साथ

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर दिल्ली से लेकर बिहार तक के सियासी गलियारे में हलचल तेज है। भले ही सीएम नीतीश इस बैठक को सामान्य बता रहे हों लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है

जेडीयू की महाबैठक से पहले दिल्ली में पोस्टर से ललन सिंह गायब, अब अपनों ने भी छोड़ा साथ

PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर दिल्ली से लेकर बिहार तक के सियासी गलियारे में हलचल तेज है। भले ही सीएम नीतीश इस बैठक को सामान्य बता रहे हों लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है। वहीं जेडीयू की महाबैठक से दिल्ली में लगी पोस्टर से ललन सिंह गायब हैं, पोस्टर में लिखा है- प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा...पोस्टर में नीतीश कुमार सिर्फ नीतीश कुमार हैं। यह पोस्टर दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की तरफ से लगाया गया है।

दिल्ली कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीर लगाई गई है. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की ओर से पोस्टर लगाया गया है। ऐसे में पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब होना कई बातों का संकेत देता है। शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है, लेकिन आज शाम चार बजे जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक होगी।

आपको बता दें कि शैलेन्द्र कुमार को ललन सिंह ने ही दिल्ली की कमान दी थी। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली यूनिट के पूर्व अध्यक्ष दयानंद राय जो प्रभारी संजय झा के करीबी बताए जाते थे, उन्हें हटाकर शैलेन्द्र कुमार को यह जिम्मेदारी दी थी। ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जो बैनर-पोस्टर लगाए हैं, उसमें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही गायब कर दिया। इसके बाद अब यह चर्चा चल पड़ी है कि ललन सिंह के जो अपने थे वे भी साथ छोड़ रहे हैं। बता दें, दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के ही रहने वाले हैं। दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।