बीएन कॉलेज के छात्र की पटना में पीट-पीटकर हत्या, परीक्षा देने लॉ कॉलेज गया था छात्र

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर साम ने आ रही है, जहां पीयू के दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई है। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज कैंपस की है।

बीएन कॉलेज के छात्र की पटना में पीट-पीटकर हत्या, परीक्षा देने लॉ कॉलेज गया था छात्र

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर साम ने आ रही है, जहां पीयू के दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई है। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज कैंपस की है। मृतक छात्र की पहचान हर्ष के रुप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सेंट्रल के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची। मृतक छात्र वैशाली प्रखंड के मझौली गांव के रहने वाले थे। हर्ष के पिता अजीत कुमार वैशाली प्रखंड से एक अखबार के रिपोर्टर हैं। इस बीच पीयू में अगले आदेश सभी परीक्षाएं स्थगित रखने का लिया गया निर्णय। इसके अलावा मंगलवार को विश्वविधालय बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है।

मामले की शुरुआती जांच में मिली जानकारी के अनुसार लॉ कॉलेज और पटेल छात्रावास के छात्रों ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष के साथ मारपीट की। इस घटना में हर्ष बुरी तरह से घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले हर्ष का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आशंका जतायी जा रही है कि उसी विवाद में हत्या की गयी होगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।

बताया जा रहा है की मृतक के घर का अकेला चिराग था। मृतक छात्र हर्ष 12 की पढ़ाई करने पटना आया जहां पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। हाल में अपने छात्र मित्रों के आग्रह पर उसने छात्र संघ चुनाव लड़ने का मन बनाया था, जिसका जिक्र उसने फोन पर अपनी मां से किया था। घटना की जानकारी मृतक के महिला मित्र द्वारा फोन पर परिजनों को दी गई है। मृतक पटना के बोरिंग रोड के किराए के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।

इस संबंध में पटना सिटी के एएसपी शरत आरएस ने बताया है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में हर्ष राज नामक छात्रा की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट