नवादा के कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख की संपत्ति जलकर हुई राख
बिहार के नवादा जिले स्थित एक कबाड़ दुकान मे भीषण आग लग गयी ,जिसमें लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है .आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
NAWADA: बिहार के नवादा जिले स्थित एक कबाड़ दुकान मे भीषण आग लग गयी ,जिसमें लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है .आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है . आग लगते देख आस -पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया .पहले स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने की प्रयास किया ,लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया. सूचना अग्निशामक दल को दी गयी ,तब कई अग्निशामक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .
यह घटना नवादा के मुस्लिम रोड स्थित एक कबाड़ दुकान में हुई ,जहां भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा- तफरी माहौल कायम हो गया और आग धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया .अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुड़ गई है, लेकिन आग इतना भयानक था कि आग पर काबू पाते -पाते सारा समान जल गया है.
कबाड़ दुकान संचालक मुस्लिम रोड निवासी जावेद अली ने बताया कि रात्रि में अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली ,तब जाकर देखा ,तो आग पुरी तरह से फैल गया . उन्होंने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया है .उन्होंने कहा आग लगने का कोई साधन नहीं था ,जरूर शॉट सर्किट से निकली आग ने कोहराम मचाया है .मौके पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है .
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट