बिहार के बड़े शराब माफिया शंभू पटेल को पुलिस ने दबोचा, पांच राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क
बिहार के सारण से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने प्रदेश के बड़े शराब माफिया शंभू पटेल को गिरफ्तार किया है। इसका नेटवर्क पांच राज्यों में तक फैला था।

SARAN: बिहार के सारण से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने प्रदेश के बड़े शराब माफिया शंभू पटेल को गिरफ्तार किया है। इसका नेटवर्क पांच राज्यों में तक फैला था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात शराब माफिया को दबोचा है।
एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थाना द्वारा एक 22 चक्का हाइवा और एक चक्किया गाड़ी पकड़ी गई है. इसमें लगभग 6 हजार 48 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसमें एक अभियुक्त गुड्डु तिवारी बहुत बड़ा स्प्रिट कारोबारी रहा है. इसपर दर्जनों कांड दर्ज है. इसकी भी गिरफ्तारी हुई थी.
सपी ने बताया कि शंभू पटेल की गिरफ्तारी बहुत बड़ी सफलता है. बड़े शराब कारोबारी की लिस्ट में जिले में यह टॉप 5 में शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण का रहने वाला है. वहीं रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव, ग्राम-गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण का रहने वाला है.