समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में किशोर की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में एक किशोर की गला दबाकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार रात करीब 10 बजे घर से निकला था .

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में किशोर की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में एक किशोर की गला दबाकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार रात करीब 10 बजे घर से निकला था, लेकिन सुबह उसका शव घर के पास ही संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव पर गला दबाए जाने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।

 

समस्तीपुर से शाकिब रहमान की रिपोर्ट।