पटनासिटी के सुल्तानगंज में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून के रक्षकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पटनासिटी के सुल्तानगंज में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून के रक्षकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल समीप इलाहाबाद बैंक के पास की है। मृतक की पहचान 58 वर्षीय जितेंद्र कुमार महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं, जिससे साफ होता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। इधर, घायल अधिवक्ता को आननफानन में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र कुमार महतो सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उन्हें गोली क्यों मारी गई? क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या मामला कुछ और है? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट