हर्ष राज हत्याकांड में राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला, आरोपी चंदन यादव AISA से बर्खास्त, हत्याकांड में शामिल सभी छात्र यूनिवर्सिटी से होंगे निष्कासित

हर्ष के हत्यारे चंदन यादव को वामपंथी छात्र संगठन आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, AISA) से बर्खास्त कर दिया गया है।

हर्ष राज हत्याकांड में राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला, आरोपी चंदन यादव AISA से बर्खास्त, हत्याकांड में शामिल सभी छात्र यूनिवर्सिटी से होंगे निष्कासित

PATNA: राजधानी पटना में बीते सोमवार को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद एकतरफ जहां छात्र लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कई संगठन जैसे हिंदू भवानी शिव सेना न्याय की मांग कर रही है। वहीं हर्ष के हत्यारे चंदन यादव को वामपंथी छात्र संगठन आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, AISA) से बर्खास्त कर दिया गया है। आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व में चंदन आइसा का सदस्य था, पर अभी किसी पद पर नहीं है। आइसा ने तत्काल प्रभाव से उसे प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया है। बताते चलें कि चंदन यादव पर पटना कॉलेज में कई बार मारपीट का आरोप भी लगा है।

राज्यपाल का हॉस्टल आज से बंद करने का निर्देश

बीएन कॉलेज के छात्र की हत्या मामले में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को कुलपति, डीएम व एसएसपी को राजभवन बुला विस्तृत जानकारी ली। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निदेश दिया। साथ ही बुधवार से सभी हॉस्टल को बंद करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने छात्रावासों में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई को कहा है।

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शरारती एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए। इस बीच, पटना विश्वविद्यालय ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए एक जून से सभी छात्रावास को बंद करने का फैसला किया। सभी छात्रों को एक जून के पहले छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया है। सभी अधीक्षक को छात्रावास खाली कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा तो छात्रावास को खोलना है या बंद रखना है।