दरभंगा में फाइनेंस अफसर से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूट की राशि के साथ अपराधी गिरफ्तार
बिहार के दरभंगा जिला अन्तर्गत सिंहवाडा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा से भारत फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...
DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिला अन्तर्गत सिंहवाडा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा से सिंहवाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर ग्राम कटका के पास भारत फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर, विगनेश कुमार के साथ एक अज्ञात मोटर साईकिल सवार तीन व्यक्ति के द्वारा पिस्टल का भय दिखाते हुए पिस्टल के बट से मारपीट कर गम्भीर रूप से सर फोर देने तथा कम्पनी का वसुली किया गया कुल-17,000/-रूपया एवं कम्पनी का एक टैब को लूट कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी। जिसे दरभंगा पुलिस के द्वारा 24 घंटा के अन्दर सफल उद्भेदन एवं कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त घटना का संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पीड़ित विगनेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात मोटर साईकिल सवार के विरूद्ध सिंहवाड़ा थाना कांड दर्ज किया गया था। इसके बाद बार यह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर फोटो का पहचान कराते हुए कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर गांव निवासी स्वर्गीय रंजीत ठाकुर के पुत्र आनंद कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने इस कांड में अपनी संलिपिता को स्वीकार किया।
वहीं सागर कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आनंद कुमार ने बताया है कि वह अपने अन्य दो साथियों के सहयोग से पिस्टल का भय दिखाते हुए मारपीट कर 17 हजार रूपया एवं एक टैब लूट लेने की बात कही है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गयी राशि में से कुल 13 हजार 150 रूपया तथा सैमसंग कम्पनी का लूटी गयी एक टैब को भी बरामद किया गया है। तथा गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। तथा अन्य संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु विधिवत छापामारी की जा रही है।
दरभंगा से अशोक ठाकुर की रिपोर्ट