नवादा में एक गौशाला से तीन भैंसों को चुरा ले गए चोर, पशुपालक में हड़कंप
नवादा में इन दिनों मवेशी चोर काफी सक्रिय है। बुधवार की रात जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला पंचायत के फतेहपुर गांव के एक गौशाला में खूंटा पर बंधे तीन भैंसों को चोरों ने चोरी कर चलता बना है। घटना के बाद पशुपालकों में हड़कंप मच गया है
NAWADA: नवादा में इन दिनों मवेशी चोर काफी सक्रिय है। बुधवार की रात जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला पंचायत के फतेहपुर गांव के एक गौशाला में खूंटा पर बंधे तीन भैंसों को चोरों ने चोरी कर चलता बना है। घटना के बाद पशुपालकों में हड़कंप मच गया है।
बताया गया है कि घटना की उस वक्त जानकारी हुई, जब भैंस के मालिक 65 वर्षीय सुरेंद्र यादव गुरुवार की सुबह जानवर को चारा देने के लिए गया। उन्होंने देखा कि उसके गौशाला में एक भी भैंस नहीं है, जबकि सभी चोरी गए भैंस का बच्चा वहीं गौशाला में ही बंधा हुआ है।
आपको बता दें कि 65 वर्षीय सुरेंद्र यादव और उनकी पत्नी 60 वर्षीय सुनीता देवी को सात पुत्री है, जिसमें चार पुत्रियों का विवाह उन्होंने इसी भैंस से हुई आमदनी से कराया था और अगले और तीन पुत्री का विवाह इसी भैस के आमदनी से होना था।
गांव के ग्रामीण कहते हैं कि यह पूरा परिवार इसी भैंस के दूध बेचकर तथा गोबर-गोइठा कर जो भी पैसे आमदनी हुआ करता था, उसी पैसे से घर परिवार का भरण पोषण और अन्य जरूरत पूरा हुआ करता था। पीड़ित परिवार एक नंबर जारी कर +919113126609 भैंस ढूंढने की आम लोगों से गुहार लगाई और कहा कि हमने स्थानीय मुखिया झमन मांझी, नारदीगंज प्रशासन को इसकी जानकारी दी लेकिन कहीं से भी हमें मदद नहीं मिल रहा है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट