नई दिल्ली में जेडीयू की महाबैठक शुरु, ललन सिंह इस्तीफा देंगे या नहीं, विजय चौधरी ने बता दिया
नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश और ललन सिंह एक साथ एक ही गाड़ी से पहुंचे...
PATNA: नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश और ललन सिंह एक साथ एक ही गाड़ी से पहुंचे। इससे पहले ललन सिंह नीतीश के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और फिर राष्ट्रीय परिषद की बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। जदयू की आज की मीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों से खबर आ रही है कि ललन सिंह अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने या फिर उन्हें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत कर सकते हैं। इन्हीं सबके बीच जेडीयू नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. ऐसे में किसी और के अध्यक्ष बनने की बात ही नहीं है।
ललन और नीतीश पर टिकीं निगाहें लेकिन सबसे अधिक चर्चा ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर ही हो रही है. ऐसे तो पार्टी नेताओं की तरफ से 28 दिसंबर को यह दिखाने की पूरी कोशिश की गई है कि यदि वह एकजुट हैं. जहां तक ललन सिंह की बात है, ललन सिंह 31 जुलाई, 2021 में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह को हटाकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. दूसरी बार चुनाव हुआ और 5 दिसंबर 2022 को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.