लालू प्रसाद यादव पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा- अमित शाह ने जो कहा, उसका 24 घंटे के अंदर रिजल्ट दिख गया...

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. उनके बयान कभी भी गंभीर नहीं होते हैं. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की.

लालू प्रसाद यादव पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा- अमित शाह ने जो कहा, उसका 24 घंटे के अंदर रिजल्ट दिख गया...

PATNA : राजधानी पटना के पालीगंज में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माफियाओं को उल्टा लटकाए जाने वाले बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया और कहा कि 9 साल पुरानी घटना को याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि- याद है न कि कैसे लिफ्ट में फंस गये थे. लालू प्रसाद के इस बयान पर अब सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है और कहा है कि अमित शाह ने जो कहा, उसका 24 घंटे के अंदर रिजल्ट दिख गया.

बता दें, इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. उनके बयान कभी भी गंभीर नहीं होते हैं. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की. अमित शाह ने माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया था कि उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा, जिसकी नतीजा 24 घंटे के अंदर ही मिल गया है.

साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद के बेहद करीबी सुभाष यादव की तरफ इशारा किया. जिसे ईडी ने 9 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वो पटना के बेऊर जेल में बंद है.

मालूम हो, लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान की नाराजगी पर सम्राट चौधरी ने कहा- कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है, सब लोगों से बात चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सभी से बातचीत होने के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा. दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की अंदरूनी बैठक है. पार्टी के अंदर हमें जो सीटें तय करनी है और कैसे चुनाव लड़ना है, इन सारी चीजों पर चर्चा होगी.

इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहते हैं, यह तो वे ही जानें...तेजस्वी यादव पहले यह तो पता कर लें कि उनके साथ गठबंधन में कौन-कौन रहना चाहता है.