जेडीयू ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया सुदृढ़, पीएमसीएच के निर्माणधीन नए भवन में ओपीडी का उद्घाटन किए जाने पर सीएम नीतीश को दी बधाई

जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.बी.सिंह व उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के निर्माणधीन नए भवन में ओपीडी सहित कई अन्य सेवाएं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है।

जेडीयू ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया सुदृढ़, पीएमसीएच के निर्माणधीन नए भवन में ओपीडी का उद्घाटन किए जाने पर सीएम नीतीश को दी बधाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.बी.सिंह व उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के निर्माणधीन नए भवन में ओपीडी सहित कई अन्य सेवाएं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है। नेताओं ने कहा पीएमसीएच के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो परिकल्पना है विश्व स्तरीय अस्पताल बनाने का उस लक्ष्य को पूरा करने में यह मिल का पत्थर साबित होगा।

डॉ.सिंह एवं डॉ.पांडेय ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है जिससे सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने का काम किया है। जिसका लाभ ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा है। सूबे की अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पतालों के साथ साथ बड़े अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं होने के कारण रोगियों में काफी इजाफा हुआ है। सरकार ने सभी विधा के चिकित्सकों एवं औषधियों की उपलब्धता कर जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का काम किया है।