भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार, तमिलनाडु में रहकर कर रहा था ये काम..?

भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल से बिहार पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे को को गिरफ्तार किया गया है। रक्सौल शहर के माई स्थान स्थित होटल धर्ममुक्ति से कोरियाई नागरिक की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे के पास से भारी मात्रा में नेपाली एवं इंडियन करेंसी भी बरामद किया गया है।

भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार, तमिलनाडु में रहकर कर रहा था ये काम..?

MOTIHARI : भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल से बिहार पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे को को गिरफ्तार किया गया है। रक्सौल शहर के माई स्थान स्थित होटल धर्ममुक्ति से कोरियाई नागरिक की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे के पास से भारी मात्रा में नेपाली एवं इंडियन करेंसी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे भारत में एम्पलाइमेंट वीजा पर आया था। उसका वीजा जनवरी 2021 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद बिना वैध बीजा एवं दस्तावेजों के भारत में रह रहा था।

वह तमिलनाडु के मंचीपुरम स्थित कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से भारतीय मूल की मणिपुर की रहनेवाली जो जेरोशा से उसकी मुलाकात हुई और दोनों 2019 से ही लीव इन रिलेशन में रह रहे थे। इस दौरान 27 फरवरी 2023 को एक पुत्री किम सारंग सेविभिशा का जन्म हुआ। दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे का वीजा जनवरी 2021 में समाप्ति के बाद लगातार वीजा विस्तार को लेकर दलाल से संपर्क में था। जिसके बाद दक्षिण कोरियाई नागरिक किम यंग डे के कोरिया मित्र की सलाह पर रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने की योजना बनाई, जहां से दक्षिण कोरिया लौटने का प्लान कर रहा था।

जिसको लेकर तमिलनाडु से वह बिहार के बरौनी जंक्शन आया और फिर टैक्सी के माध्यम से रक्सौल तक पहुंचा। रक्सौल के एक आवासीय होटल में ठहरने के बाद मौके की तलाश में था। भारत-नेपाल सीमा पार कर नेपाल जाने के पूर्व ही पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वह पकड़ा गया।अब मोतिहारी पुलिस रक्सौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दक्षिण कोरियाई नागरिक को सोमवार को जेल दिया है।

इस संबंध में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्सौल के एक आवासीय होटल से एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि जनवरी 2021 में वीजा समाप्त होने के उपरांत भी वह भारतीय मूल के तमिलनाडु में रह रहा था, जहां एक लड़की के साथ लीव इन रिलेशन में रहने के उपरांत एक बेटी का जन्म हुआ है। वह भारत से नेपाल के रास्ते दक्षिण कोरिया लौटने के फिराक में था, तभी रक्सौल से पकड़ा गया है।