ज्वेलर्स की दुकान से 14 लाख की संपत्ति की हुई चोरी, सोती रह गई पुलिस

मुंगेर में आये दिन आपराधिक वारदातें होते रहती है। एक तरफ बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और दूसरी तरफ शातिर चोर जिले में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

ज्वेलर्स की दुकान से 14 लाख की संपत्ति की हुई चोरी, सोती रह गई पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK: मुंगेर में आये दिन आपराधिक वारदातें होते रहती है। एक तरफ बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और दूसरी तरफ शातिर चोर जिले में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आपको बता दे ताजा मामला धरहरा बाजार का है, जहां सोमवार को देर रात थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया।

चोरों ने कैश समेत करीब 14 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि धरहरा बाजार स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरों ने देर रात सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान में रखे 11 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत 3 लाख रुपये लेकर चले गए हैं। घटना से गुस्साए स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा।

आक्रोशि जताते हुए दुकानदारों ने कहा कि थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर चोर रातभर चोरी करते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस सजग हो जाए तो जिले में लगातार हो रही चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों पर लगाम लग सकता है। आक्रोशित लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।