दिल्ली विस चुनाव नतीजे से पहले अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम, हलचल तेज

दिल्ली में बीते बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार 8 फरवरी को जारी होंगे। इससे पहले विभिन्न चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा जारी एक्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत बताई जा रही है

दिल्ली विस चुनाव नतीजे से पहले अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम, हलचल तेज

DELHI: दिल्ली में बीते बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार 8 फरवरी को जारी होंगे। इससे पहले विभिन्न चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा जारी एक्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत बताई जा रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बहुत पीछे छूटते दिखाई जा रही है। इसी बीच मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस का आरोप बीजेपी पर लगाया है। पार्टी का कहना है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा में आने के लिए फोन आ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए हैं कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे।

इसपर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने बयान वापस लें। अगर उन्होंने बयान वापस नहीं लिया तो भाजपा कानूनी नोटिस जारी करेगी

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'हम खरीद-फरोख्त के आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इन आरोपों का आधार क्या है? भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन टीमों का गठन किया है। एक टीम अरविंद केजरीवाल से, दूसरी संजय सिंह से और तीसरी मुकेश अहलावत के बयान दर्ज करेगी। सबसे पहले राज्यसभा सांसद ने उम्मीदवारों को ऑफर मिलने का दावा किया था। इसके बाद केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट किया। आप उम्मीदवार ने फोन आने का दावा किया है।

वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। उम्मीदवारों को ऑफर के आरोपों के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।