तेजस्वी यादव के ‘जन विश्वास यात्रा’ पर प्रशांत किशोर का हमला, कहा- जनता इतनी बेवकूफ नहीं है लोग आएंगे विश्वास यात्रा में...
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा- बीते दिनों नीतीश कुमार ने भी समाधान यात्रा की थी, बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान हो गया? अभी राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं, बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? अब तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा करने से क्या होगा? सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा है.
PATNA : आगामी 20 फरवरी से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ करने जा रहे हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी भाजपा,जदयू एवं हम के साथ ही जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने निशाना साधा हैं.
बता दें, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर खुद भी काफी दिनों से बिहार के अलग-अलग इलाकों का पदयात्रा कर रहे हैं. जनविश्वास यात्रा के दौरान मिडिया से मुखातिब होते हुए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा- बीते दिनों नीतीश कुमार ने भी समाधान यात्रा की थी, बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान हो गया? अभी राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं, बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? अब तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा करने से क्या होगा? सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा है.
उन्होंने कहा कि, 30-32 सालों से बिहार में लालू-नीतीश का ही राज है. इतने सालों में गरीबी मिटी नहीं, पलायन रुका नहीं, रोजगार मिला नहीं. अब किस विश्वास की बात कर रहे हैं आप? जनता इतनी बेवकूफ नहीं है. लोग आएंगे विश्वास यात्रा में,कुछ लोग इकट्ठा भी हो जाएंगे. लेकिन, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है.
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि, जिन लोगों ने राजद, लालू जी के बेटे की सरकार देखी है वो जानते हैं ये जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं. ये इनका कैरेक्टर है. इन चार चीजों से ऊपर उठकर आरजेडी के लोग राजनीति नहीं कर सकते हैं.