अपने हुस्न से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपने हुस्न से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया। शुक्रवार को अभिनेत्री की मैनेजर ने सोशल मीडिया अकाउंड पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

अपने हुस्न से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUMBAI: बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपने हुस्न से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया। शुक्रवार को अभिनेत्री की मैनेजर ने सोशल मीडिया अकाउंड पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

अभिनेत्री की मैनेजर ने लिखा है कि 'यह सुबह हमारे लिए काफी मुश्किल भरी रही है। बहुत दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि हमने पूनम को सर्वाइकल कैंसर से खो दिया है। जो भी पूनम के पास आया उसे हमेशा बहुत प्यार मिला। हम आपसे प्राइवेसी की रिक्वेस्ट कर रहे हैं ताकि हम उनके साथ बिताए हर लम्हें को याद कर सकें।'

इस पोस्ट को शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी शेयर किया है। वैसे यूजर्स को बिलीव नहीं हो पा रहा है। कोई कमेंट कर रहा है कि मजाक मत करो। किसी ने लिखा कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं। वहीं कोई लिख रहा है कि फेक खबर तो नहीं। एक ने यह तक लिखा कि पूनम का अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया।