पटना में जन्म के 12 घंटे के अंदर ही नवजात बच्चे की रहस्यमय ढंग से मौत, परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म के 12 घंटे के अंदर नवजात बच्चे की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों के द्वारा टीकाकरण में लापरवाही बरतने के कारण बच्चे की मौत हुई

पटना में जन्म के 12 घंटे के अंदर ही नवजात बच्चे की रहस्यमय ढंग से मौत, परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म के 12 घंटे के अंदर नवजात बच्चे की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों के द्वारा टीकाकरण में लापरवाही बरतने के कारण बच्चे की मौत हुई है। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल कैंपस में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को को लेकर बातचीत के क्रम में बताया कि परिजनों द्वारा जिस टीकाकरण से बच्चे की मौत की बात बता रहे हैं, वही टीका अन्य आधा दर्जन बच्चों को भी दी गई है, लेकिन अन्य बच्चों की तरफ से अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत अस्पताल को नहीं मिली है। मौत कैसे हुई यह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है।

मंगलवार की सुबह हुई मौत दरअसल फुलवारी शरीफ महुआ बाग निवासी कुणाल कुमार सोमवार की रात अपनी पत्नी राधा कुमारी का प्रसव के लिए फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। सोमवार की रात राधा कुमारी ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। मंगलवार की सुबह बच्चे का टीकाकरण हुआ। टीका देने के आधा घंटे बाद बच्चे की तबीयत खराब होने लगी और फिर बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर परिजन आक्रोशित हो गए।परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जिस टीका को बच्चे को दिया गया है वह टीका जहर है और इसी टीका के कारण बच्चे की मौत हुई है।

वहीं प्रभारी डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि अभी तक इस टीका को आधा दर्जन बच्चों को दिया जा चुका है, लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं बच्चे की इलाज करने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर दीपा सिंह ने परिजनों द्वारा लगाये गए आरोप को सिरे से नकार दिया है। इस मामले में सीआईए के नाम पर आवेदन प्राप्त हुआ है इसको लेकर टीम गठित की जाएगी और मंगलवार को इसके रिपोर्ट जारी की जाएगी।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट