अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद
नौबतपुर थानाक्षेत्र के परसा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कई हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा चोरी के बाइक और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
NAUBATPUR: नौबतपुर थानाक्षेत्र के परसा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कई हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा चोरी के बाइक और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रवीण राज उर्फ छोटू, मोहित राज उर्फ मोहित कुमार, शिवम कुमार, शुभम कुमार उर्फ शाही, अतुल राज, अमन राज, प्रिंस राज, संजय कुमार, राजा कुमार सभी लोग पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस संबंध में डीएसपी टू दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि परसा गांव में अमन कुमार के घर पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम का गठन किया गया है. जहां खुद थाने के थानाध्यक्ष शामिल थे। जहां पुलिस ने छापेमारी कर मौके से कुल 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार।
गिरफ्तार अपराधियों में कई लड़कों का अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक, एक पल्सर बाइक और 7मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों की जांच की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छापेमारी का नेतृत्व फुलवारी 2डी एस पी दीपक कुमार और नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने किया। इस टीम में एसआई सागर कुमार, एसआई मंजीत कुमार, गोविंद कुमार शामिल थे।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट