नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, 132 लोगों की गई जान, 100 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

शुक्रवार की रात को नेपाल में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। कम से कम करीब 132 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6.4 तीव्रता वाली भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं।

नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, 132 लोगों की गई जान, 100 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

KATHMANDU: शुक्रवार की रात को नेपाल में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। कम से कम करीब 132 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6.4 तीव्रता वाली भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं। मलबों की चपेट में आने से करीब 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ-साथ पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने बचाव और राहत के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है.। इस भूकंप का असर बिहार, यूपी और दिल्ली में भी देखा गया था, जहां लोग झटके महसूस होने के बाद घरों से बाहर निकल आए।

वहीं पीएम मोदी ने नेपाल में हुए तबाही पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा कि 'भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

बताते चलें कि भूकंप के समय अधिकतर लोग पहले से ही अपने घरों में सो रहे थे. भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके 800 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी महसूस किए गए. दिल्ली समेत, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भारत में इससे किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं.