“लालू यादव से उम्र में छोटे हैं पीएम मोदी” मीसा भारती पर शाहनवाज हुसैन का करारा पलटवार

बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर हमला किया है।

“लालू यादव से उम्र में छोटे हैं पीएम मोदी” मीसा भारती पर शाहनवाज हुसैन का करारा पलटवार

PATNA: बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार बिहार में जीरो पर आउट हो रहे हैं। यही कारण है कि राजद के लोग प्रधानमंत्री को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं। वह कभी भी गरिमा का ख्याल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया जा रहा है, उससे देश के सभी लोगों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है।

शाहनवाज हुसैन से जब लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, लालू यादव से छोटे हैं। इस तरह का बयान देने से पहले मीसा भारती को ये बात सोच लेनी चाहिए। दरअसल पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि अब वह बूढ़ा हो गए हैं अब उन्हें राजनीति में नहीं रहना चाहिए। इसको लेकर ही शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी (तेजस्वी यादव) यही भाषा यही रही है। उनका पिछले साल से भी बुरा हाल होगा। बिहार में 40 में से 40 सीट हम लोग जीतेंगे। यह बात आप समझ लीजिए चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी में कौन आ रहे हैं महागठबंधन में कौन आ रहे हैं, हम लोग कभी भी कमेंट नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह की भाषा का उन्होंने प्रयोग किया है वह कहीं से भी ठीक नहीं है।

बताते चलें कि पटना के बिहटा में आयोजित महागठबंधन की एक सभा में संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने केंद्र की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया और कहा था कि देश का 75 साल का प्रधानमंत्री एक और मौका मांग रहा है और नौजवानों को चार साल में रिटायर कर घर बैठा रहा है।