अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी बिशुनी बिगहा गांव के समीप देर रात्रि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में की गई है। मृतक खजूरी भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता था।
ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी बिशुनी बिगहा गांव के समीप देर रात्रि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में की गई है। मृतक खजूरी भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता था।
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मी राजेश राम को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में आनन फानन में सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक नुनु भास्कर पांच लोगों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप चला रहे हैं| पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में राजेश राम काम करते थे। हत्या कैसे हुई है अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और असली अपराधियों की पता लगाया जा रहा है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट