पटना में ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान, कोर्ट के आदेश के बावजूद घरों से 3 फीट ऊंचा बनाया नाला

राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत राम जयपाल रोड अर्पणा बैंक कॉलोनी वार्ड नंबर 39 रोड नंबर 12 नाली और गली का काम चल रहा है। ठेकेदार का नाम जीवेश कश्यप है, ठेकेदार द्वारा रोड बनाने के क्रम में पूर्व से बने रोड को ना तोड़कर के उसी पर से नाला निकाला जा रहा है

पटना में ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान, कोर्ट के आदेश के बावजूद घरों से 3 फीट ऊंचा बनाया नाला

PATNA: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत राम जयपाल रोड अर्पणा बैंक कॉलोनी वार्ड नंबर 39 रोड नंबर 12 नाली और गली का काम चल रहा है। ठेकेदार का नाम जीवेश कश्यप है, ठेकेदार द्वारा रोड बनाने के क्रम में पूर्व से बने रोड को ना तोड़कर के उसी पर से नाला निकाला जा रहा है। जिसकी वजह से 20 से 25 घरों का पानी नाले में नहीं निकल रहा है, क्योंकि घर करीब 3 फीट नीचे हो गया और नाला 3 फीट ऊपर हो गया। जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैl

इस संबंध में नगर परिषद दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया, परंतु ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि कोर्ट का आदेश है की पूर्व से बने रोड को तोड़कर ही रोड को बनाना है और उसमें लेवल लेकर सभी घरों का पानी निकालना चाहिए जबकि ठेकेदार द्वारा रोड न तोड़ने की वजह से सभी लोगों का घर नाले से नीचे हो गया है। जिससे पानी निकालने में कठिनाई हो रही है। नाला में पानी ले जाने हेतु सभी घर के पानी गिरने का लेवल को उठाना पड़ेगा बाथरुम तोड़ना पड़ेगा पुण: नया कनेक्शन करना पड़ेगा। जिसमें करीब 2 से 3 लाख रुपया प्रत्येक घर का खर्चा हो रहा है।

वहीं ठेकेदार द्वारा कहने पर यह बताया जा रहा है कि हम विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के पीए के आदमी हैl  वार्ड 39 के पार्षद राकेश गोप से शिकायत की गई फिर उनके द्वारा भी इसमें किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा हैl  ठेकेदार द्वारा रोड के दलिया में भी घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई देखने वाला नहीं है। मोहल्ले के लोग नाला ऊपर और घर नीचे हो जाने की वजह से काफी परेशान 

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट