पटना में कारोबारी से रंगदारी की डिमांड, 6 करोड़ दो वरना...बेटा-बेटी को गोली मार देंगे
राजधानी पटना के पटेल नगर निवासी एक कारोबारी से छह करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित के बेटे और बेटी की हत्या करने की धमकी दी गई है।
PATNA: राजधानी पटना के पटेल नगर निवासी एक कारोबारी से छह करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित के बेटे और बेटी की हत्या करने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप मैसेज से धमकी दी गई। शिकायत के बाद इस संबंध में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मूल रूप से बैरिया निवासी प्रमोद कुमार सिंह परिवार के साथ पश्चिमी पटेल नगर इलाके में रहते हैं। वे कारोबारी होने के साथ ही अलग-अलग संस्थानों में शिक्षण का कार्य भी करते हैं।
प्रमोद कुमार ने बताया कि 29 फरवरी की शाम उनके मोबाइल पर एक वाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज देखते ही वह चौक गए। मैसेज में छह करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मैसेज करने वाले ने रंगदारी के लिए तीन मार्च तक का समय दिया था। रुपये नहीं देने पर उनके बेटे-बेटी की हत्या की बात कही गई थी।
जिस नंबर से रंगदारी संबंधी वाट्सएप मैसेजे भेजे गए गए थे, उससे बाद में कई बार वीडियो कॉल भी पीड़ित के पास की गई। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, प्रमोद कुमार ने दो मार्च को घटना की शिकायत साइबर थाने में की। जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई वह नंबर बिहार के पते पर ही लिया गया है। साइबर पुलिस मैसेज भेज रंगदारी और धमकी देने वाले की पहचान करने में जुट गई है।