गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर Patna की सुरक्षा रहेगी कड़ी, इन- इन जगहों पर रहेगी नजर

राजधानी पटना में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह और सरस्वती पूजा को लेकर पुलीस अलर्ट मोड में है। इन दोनों समारोह को लेकर पटना में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरे गांधी ने को छह सेक्टर में बांटा गया है।जानकारी हो कि, राजधानी पटना में हर साल गणतंत्र है समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जाता है। लेकिन,

गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर Patna की सुरक्षा रहेगी कड़ी, इन- इन जगहों पर रहेगी नजर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK -  राजधानी पटना में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह और सरस्वती पूजा को  लेकर पुलीस अलर्ट मोड में है। इन दोनों समारोह को लेकर पटना में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरे गांधी ने को छह सेक्टर में बांटा गया है।जानकारी हो कि, राजधानी पटना में हर साल गणतंत्र है समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जाता है। लेकिन, पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आम लोगों की प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन, इस बार इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है। ऐसे में सुरक्षा की जरूरत पहले से अधिक आन पड़ी है इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महकमे ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। त्रिस्तरीय सुरक्षा में जवान, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।इसके साथ ही साथ 24 जनवरी से ही शहरों में वाहनों की चेकिंग तेजी लायी जायेगी और हर होटलों के साथ ही गेस्ट हाउस आदि की जांच की जायेगी।

इसके अलावा गश्ती भी तेज की जायेगी। सुरक्षा को लेकर 700 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है।वहीं, भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए गांधी मैदान के अंदर व बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी।।गांधी मैदान के इंट्री गेट पर जांच के बाद ही लोगों को अंदर आने की इजाजत होगी। क्यूआरटी की टीम भी जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक, उद्योग भवन गेट, कारगिल चौक व अन्य जगहों पर तैनात रहेगी। एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गांधी मैदान व आसपास के इलाकों में सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक की भी व्यवस्था की जायेगी।।कई मुख्य सड़कों को वनवे किया जायेगा।गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है।इधर गणतंत्र दिवस के दिन ही सरस्वती पूजा होने के कारण एसएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी आवश्यक तैयारी की गयी है। करीब 3500 प्रतिमा को जगह-जगह पर स्थापित किया जायेगा। विसर्जन जुलूस के रास्तों में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बड़े-बड़े जुलूस को पुलिस के संरक्षण में ही विसर्जन के लिए घाट पर ले जाने की व्यवस्था की गयी है। पटना विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावासों का सत्यापन किया जा चुका है। हाल में ही सैदपुर छात्रावास से हत्या के दो अभियुक्तों को पकड़ा गया था और लगातार छात्रावासों पर नजर रखी जा रही है।