धनरुआ थानेदार राजेश कुमार पर पटना एसएसपी का बड़ा एक्शन, इस मामले में किया सस्पेंड..?

राजधानी पटना के धनरूआ थाना के थानेदार को दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ गया। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

धनरुआ थानेदार राजेश कुमार पर पटना एसएसपी का बड़ा एक्शन, इस मामले में किया सस्पेंड..?

MASAURHI/PATNA: राजधानी पटना के धनरूआ थाना के थानेदार को दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ गया। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि धनरूआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार इससे पहले फतुहा थाना में पदस्थापित थे। पुलिस  सूत्र बताते हैं कि फतुहा में रहते हुए रायपुरा के एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चार दिनों तक थाना हाजत में रखा था। दरअसल पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना चाहिए। हालांकि बाद में युवक द्वारा इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों और न्यायालय के संज्ञान में दिया जिसके बाद इस मामले की जांच फतुहा के एसडीपीओ को मिला।

वहीं जांच में पीड़ित युवक से पूछताछ और थाने के सीसीटीवी की जांच में मामला सत्यता पाते हुए जांच रिपोर्ट सौंपी गई। जिसके उपरांत कर्तव्य में लापरवाही पाते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा दोषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है 

पटना से राजेश कुमार की रिपोर्ट