पटना PMCH के जालसाज डॉ. अजय को पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां PMCH के जालसाज डॉ. अजय को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां PMCH के जालसाज डॉ. अजय को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। पीरबहोर थाने की पुलिस PMCH परिसर से ही डॉ. अजय को दबोचा है।
पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में बीते 7 जनवरी की रात को आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। जिस कमरे में आग लगी, उसमें डॉक्टर अजय कुमार सिंह रह रहा था। उस कमरे से बड़ी संख्या में जले हुए नोट, नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ओएमआर शीटें समेत अन्य कई संदिग्ध कागजात मिले थे।
इसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए नोट और एडमिट कार्ड को जब्त किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा था। पुलिस समस्तीपुर, वैशाली समेत अन्य कई जिलों में संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही थी। तभी उसके पटना में होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अजय कुमार सिंह मेडिकल परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का खेल चला रहा था। वह अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट