“सब कोई जाए भाड़ में, नीतीश कुमार कुर्सी के जुगाड़ में” तेजस्वी यादव बोले- अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुके सीएम

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार के सुशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड पूरी तरह से ध्वस्त है, अपराधी बेलगाम हो चुके है

“सब कोई जाए भाड़ में, नीतीश कुमार कुर्सी के जुगाड़ में” तेजस्वी यादव बोले- अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुके सीएम

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार के सुशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड पूरी तरह से ध्वस्त है, अपराधी बेलगाम हो चुके है। सीएम नीतीश जो कहते है सब लड़का लड़की रात में अब घूमता है। वही बिहार के स्कूल में बम फोड़े जा रहे है। कोई एक दिन नहीं है जब बिहार में 200 से ज्यादा गोलियां चलती हैं। सीएम नीतीश के गृह जिला में पैरों में महिला के कील ठोक दिया जाता है। सरकार के लोग मौनी बाबा बन कर बैठे है । कोई कार्रवाई इस सरकार में नहीं की जा रही है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि अपराधियों के संरक्षक बन गए हैं  सीएम नीतीश । जो लोग पकड़े गए तनिष्क शोरूम वाले मामले।में वो लोग पहले भी पकड़े गए थे। आखिर फिर कैसे छुटे वो लोग?

तेजस्वी ने उठाया सवाल!

तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा कि आखिर एक्शन क्या हो रहा हुआ,पुलिस कोई एक्शन नहीं ले पाती! जमीनी स्तर पर जो घटनाएं घट रही है उससे पता चल रहा नीतीश जी अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुके है। नीतीश जी सिर्फ महिलाओं पर गरमाते है। बिहार के लोगों को चिंता करना चाहिए।बिहार ऐसे लोग के पास है जो अचेत है। लालू जी ने कितने प्रधानमंत्री बना दिए। नीतीश जी को तेजस्वी ने 2 बार सीएम बनाया है।

अचेत अवस्था में सीएम नीतीश

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। ये बिहार की जनता को चिंता करनी चाहिए, हालत गंभीर है। 14 करोड़ लोगों के भविष्य का सवाल है। ऐसे आदमी के हाथ में बिहार की कमान है जो अचेत अवस्था में है, जिसकी स्थिति ठीक नहीं है। बिहार के लोगों को सोचना पड़ेगा।

नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी

नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव ने कितने पीएम को बनाया है। लालू यादव नीतीश कुमार के पहले ही मंत्री और एमएलए बन चुके थे। नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच में कोई तुलना नहीं है। नीतीश कुमार के पास ना तो नीति है, ना सिद्धांत है और ना ही कोई विचारधारा है। सब कोई जाए भाड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में यही हैं नीतीश कुमार। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लालू यादव ने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया, सत्ता रहे या जाय, लेकिन जहां खड़े थे वहीं खड़े थे। नीतीश कुमार कब किस ओर पलट जाएं कोई गारंटी नहीं ले सकता है। इसलिए नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में राबड़ी देवी पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि इनके हसबैंड को हमने ही सीएम बनाया था।