शौर्य दिवस पर पटना के आकाश में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम

वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर शौर्य दिवस के दिन 23 अप्रैल को हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। वायुसेना के नौ जेट विमान जेपी गंगा पथ पर यह एयर शो करेगी। राजधानी पटना के लोगों के लिए यह अविस्मरणीय क्षण होगा। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पटना आएगी। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटे का भव्य एयर शो होगा।

शौर्य दिवस पर पटना के आकाश में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर शौर्य दिवस के दिन 23 अप्रैल को हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। वायुसेना के नौ जेट विमान जेपी गंगा पथ पर यह एयर शो करेगी। राजधानी पटना के लोगों के लिए यह अविस्मरणीय क्षण होगा। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम  पटना आएगी। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटे का भव्य एयर शो होगा। पटना कमिश्नरी के सामने जेपी गंगा पथ पर अंउरपास से पूरब की ओर सभ्यता द्वार के पास गंगा नदी किनारे तक कार्यक्रम स्थल तय किया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह कहा कि यह पटना तथा हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व  की बात है कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम भव्य एयर शो का आयोजन कर रही है। 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन नौ हॉक-132 जेट विमान पटना के आकाश में करतब दिखाएंगे। हमसब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि यह एयर शो विश्वप्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर होगा। कार्यक्रम स्थल प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है। 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा के भव्य एयर शो का आयोजन होगा। 22 अप्रैल को यह आयोजन विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित रहेगा ताकि युवाओं में भारतीय वायु सेना के प्रति रूचि, गर्व एवं करियर के अवसरों की जानकारी प्राप्त हो सके। विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा की कार्यशैली, अनुशासन एवं सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा।