सिवान में समृद्धि यात्रा: नीतीश–सम्राट ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विकास और भाईचारे का संदेश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के तहत सिवान पहुंचे हैं.... जहां राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 202 करोड़ से अधिक की कुल 71 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया....सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

सिवान में समृद्धि यात्रा: नीतीश–सम्राट ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विकास और भाईचारे का संदेश
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के तहत सिवान पहुंचे हैं.... जहां राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 202 करोड़ से अधिक की कुल 71 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया....सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे.... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान में समृद्धि यात्रा के दौरान बिहार के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव गिनाए. वहीं इस दौरान सीएम नीतीश ने हर घर की छत पर मुफ्त सोलर लाइट लगाने का ऐलान किया....नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पहले पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं थी.

लेकिन, उनकी सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की। उन्होंने बताया कि बीपीएससी के जरिए 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि 2 लाख 68 हजार नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई है. इस तरह बिहार में शिक्षकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार हो गई है....मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से अब तक बिहार में हुए विकास कार्यों और बदलावों को गिनाया. उन्होंने कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद से लगातार विकास के लिए काम किया जा रहा है... मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है और प्रधानमंत्री द्वारा कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। केंद्र और राज्य के सहयोग से बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा।समस्तीपुर में हर साल की तरह इस बार भी सुधा के मिथिला डेयरी की तरफ से अपने पशुपालक किसानों के लिए 'दही खाओ इनाम पाओ' की अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन मिनट में तीन किलो तीन सौ ग्राम दही खाकर नवल किशोर झा ने पहला पुरस्कार हासिल किया। मकर संक्रांति के बाद हर साल होने वाले इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी लोग जुटते है और यह आकर्षण का केंद्र बना रहता है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर इस साल मिथिला डेयरी ने नौ सौ इकतालीस टन दही बेचकर पूरे बिहार में अव्वल स्थान हासिल किया है। मिथिला डेयरी के एमडी ने बताया कि अपनी सफलता का इनाम देते हुए संस्थान ने पशुपालकों के लिए दूध की कीमत में पंद्रह पैसे प्रति किलो की बढ़त भी करने का निर्णय लिया है।