लालू परिवार के बेहद करीबी अमित कात्याल के NCR के कई ठिकानों पर ईडी का छापा, पिछले साल ईडी ने किया था गिरफ्तार
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की लैंड फॉर जॉब मामले में जहां मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही, वहीं अब उनके करीबियों पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। लालू यादव के करीबी अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।
NEW DELHI: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की लैंड फॉर जॉब मामले में जहां मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही, वहीं अब उनके करीबियों पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। लालू यादव के करीबी अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। यह रेड दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में की गई है।
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में कात्याल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। कात्याल बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बताए जाते हैं। वह एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोमोटर हैं।