CM नीतीश से नियुक्ति पत्र लेने जाने वाले अभ्यर्थियों को क्या लेकर आना है क्या नहीं..? पहले ही जान लें, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में में 25 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। गुरुवार को 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक पटना पहुंचेंगे। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर निर्देश जारी किया है।
PATNA: बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर हंगामा मचा हुआ है। असफल अभ्यर्थियों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के योद्दा भी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच कल यानि 2 नवंबर को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में में 25 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। गुरुवार को 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक पटना पहुंचेंगे। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर निर्देश जारी किया है।
शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी अपने साथ बैग, खाने का सामान, पानी का बोतल आदि लेकर गांधी मैदान में नहीं आएंगे। गांधी मैदान में पीने के पानी, शौचालय और यूरिनल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रवेश उनके औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड से ही मिलेगा। जिनके पास ये दोनों दस्तावेज नहीं होगा, उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में यह भी साफ किया गया है कि कोई भी अभ्यर्थी अपने मोबाइल फोन को ऑफ या साइलेंच मोड पर रखेंगे। चिन्हित किए गए स्थानों पर शिक्षक बैठेंगे। शिक्षकों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के विभिन्न प्रवेश द्वारों के निकट हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से फोटो या वीडियो नहीं बनाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद संबंधित तस्वीरें वीडियो जिलों को अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शांत रहना है और आपस में बातचीत या इधर-उधर चहलकदमी नहीं करनी है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट