नवादा विधायक विभा देवी ने किया दही -चूड़ा भोज का आयोजन

नवादा विधायक विभा देवी ने बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दही- चूड़ा के भोज का भव्य आयोजन किया, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता व नेता के अलावे आम जनता भी शामिल हुए।

नवादा विधायक विभा देवी ने किया दही -चूड़ा भोज का आयोजन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा विधायक विभा देवी ने बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दही- चूड़ा के भोज का भव्य आयोजन किया, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता व नेता के अलावे आम जनता भी शामिल हुए। व्यवहार न्यायालय के उत्तर स्थित अपने कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की मेजवानी करते हुए विधायक ने समस्त आगन्तुकों को मकर संक्रांति एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । भोज के पश्चात् उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आपसी भाईचारे , धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का सन्देश दिया। एमएलसी अशोक कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने कहा कि किसानों और खेत खलिहानों का यह त्यौहार हर वर्ष हमे ऊर्जा प्रदान करता है और सालोंभर मेहनत मसक्कत के लिए प्रेरित करता है।

पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष इस तरह का सांस्कृतिक आयोजन किया जाता है जिसमें जाति, धर्म, ऊंच-नीच की सारी बेड़ियां टूट जाती है और एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना से भर जाते हैं। जिला परिषद सदस्य वीणा देवी ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए शुभकामनायें प्रदान की। व्यवस्था में जुटे वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना , संजय मारुती , फोटो यादव एवं सुरेन्द्र यादव आदि ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

मौके पर राजेन्द्र यादव, अमित चन्द्रवंशी, शशिभूषण शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह, शम्भू मालाकार, छोटेलाल यादव, बाल्मीकि यादव, शेर अली खान, हसन इमाम रिजवी, पप्पू ईराकी, प्यारे मलिक, उमेश यादव, मच्छड़, धीरू यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, नंदकिशोर बाजपेई, महफूज आलम, अवधेश कुमार, कैसर मुन्ना, आलम खान, रामरूप यादव, छोटे यादव उमेश हरी, राकेश रौशन, अयोध्या ठाकुर समेत सैकड़ों वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट