PM नरेंद्र मोदी के पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे होने पर उनके हनुमान चिराग पासवान ने दी ढेरों बधाइयां, कह डाली इतनी बड़ी बात..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन में 23 साल पूरे होने पर चिराग पासवान ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी

PM नरेंद्र मोदी के पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे होने पर उनके हनुमान चिराग पासवान ने दी ढेरों बधाइयां, कह डाली इतनी बड़ी बात..

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन में 23 साल पूरे होने पर चिराग पासवान ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी। चिराग पासवान ने कहा कि स्वाभाविक यह बात किसी से छुपा नहीं है कि प्रधानमंत्री के प्रति मेरा कितना प्यार और आदर्श रहा है। ऐसे में एक ऐसे व्यक्ति जिनको आदर्श मानते हैं आप जब उनका अनुभव ऊंचाइयां हासिल करता है तो स्वाभिभाभीक है खुशी होती है। मेरे नेता मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के बाद राजनीति क्षेत्र में जिनके कार्यों से मैं सीख ली जिनके कार्य शैली को अपनाने का काम किया वह प्रधानमंत्री हैं, और आज उनका अनुभव एक नए मुकाम तक पहुंचा है। मैं और मेरी पूरी पार्टी लोजपा रामविलास ढेर सारी शुभकामनाएं देता है, तो वही आने वाले लंबे समय तक उनके इस आशीर्वाद का लाभ हम सबको ऐसे ही प्राप्त होता रहे यह कामना भी करता हूं।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में रिजल्ट आना है इसको लेकर के चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए ने भारतीय जनता पार्टी ने मेहनत की है। हरियाणा की बात करूं 10 साल का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल रहा है। मैं मानता हूं सर्वे कुछ और कहते हैं एग्जिट पोल कुछ और कहते हैं लेकिन मैं मानता हूं कल जब परिणाम आएंगे। इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी ऐसा मेरा विश्वास है एग्जिट पोल कुछ और कह रहा है सर्वे रिपोर्ट कुछ और कह रहा है लेकिन मैं हमेशा एक बात को मना है एग्जिट पोल सर्वे से हटकर के अपनी मेहनत पर विश्वास होना चाहिए जब-जब बिहार में चुनाव मैंने लड़ा है कभी भी मैंने एग्जिट पोल पर उतनी सीट नहीं दिखाई गई 2014 में 7 सीट में 6 मिली 24 में 5 में 5 में मिले कई बार एक्जिट पोल ने यह अनुमान नहीं लगाया उसके बावजूद भी मेरा परिणाम अच्छा आया कल जब परिणाम आएंगे तो एनडीए के पक्ष में होंगे 

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत मिली है इस पर चिराग पासवान ने कहा अच्छी बात है न्याय प्रणाली पर हमेशा भरोसा होना चाहिए कई बार जब यह आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं कि गलत तरीके से आरोप लगाया गया है हमेशा मैं यही कहता आ रहा हू अगर आप सही हैं आपने कुछ गलत नहीं किया गुनाह नहीं किया तो आपको डरने का घबराने का जरूरत नहीं है मुझे लगता है उसी का उदाहरण आज देखने को मिला हर एक लोग जो मौजूदा सरकार पर उंगली उठाने का काम करते हैं राजनीति भावना से इस तरह का कार्रवाई की जा रही है अगर आप सही है तो परिणाम आने दीजिए अगर आप दोषी है तो सजा आपको भुगतान पड़ेगी 

2025 के चुनाव में पूरी तरीके से तैयार है लोग जनशक्ति रामविलास बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए तैयार है हमारी पार्टी आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एक बड़ी रैली भी आयोजित करने जा रही है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सो के साथ पार्टी ने आज से लगभग 4 साल पहले शुरुआत की थी उसे मिशन को अंजाम तक लेकर के जाने तक 2025 विधानसभा चुनाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और उसे पड़ाव को सफलतापूर्वक पर करना हम लोगों का लक्ष्य है उपदेश है कल बीते हुए कल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है जिसमें इस विषय पर भी हम लोगों ने चर्चा की है बहुत सकारात्मक मोड पर हम लोगों की चर्चाएं हैं बहुत खूबसूरत तरीके से आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सीट बटवारा सीट शेयरिंग तमाम चीज हो जाएंगे आगामी 28 नवंबर को जब पटना के गांधी मैदान में हम लोग यह रैली करेंगे तो वहां से सारी चुनाव का आगाज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा की जाएगी फिलहाल मेरे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान पुण्यतिथि है कल 4 साल हो जाएंगे उनको हम लोगों को छोड़कर के गए हुए ऐसे में आज पूरे परिवार के साथ हम लोग आए हैं हर साल के तरह इस साल भी पापा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं वैसे ही मैं और मेरा पूरा परिवार कल शरबन्नी में ही रहेगा वहीं जन्मस्थली से हम लोग आशीर्वाद लेकर के अगले रन को तैयारी पूरी पार्टी और कार्यकर्ता कमर कस कर उस रंग में उतरने के लिए तैयार हैं 

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर के गठबंधन के साथ साथी खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी जो प्रमुख एनडीए का घटक दल है उनसे बातचीत चल रही है कल मैंने कहा मेरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है झारखंड के प्रभारी हेमंता जी से भी हमारी पार्टी के जमुई सांसद और झारखंड के प्रभारी अरुण भारती से चर्चा हुई है बहुत ज्यादा सीटों की मांग हमारी दल की नहीं है हमेशा हम लोगों का लक्ष्य रहा है कैसे गठबंधन में रहकर के मजबूती देने का कार्य करें उदाहरण के तौर पर जम्मू कश्मीर में हम लोगों ने चुनाव नहीं लड़ा हरियाणा में भी चुनाव नहीं लड़ा पर झारखंड एक ऐसा राज्य है जब मेरा जन्म हुआ बिहार झारखंड एक राज था ऐसे में पार्टी ने भी इस दौरान काफी मेहनत की है 19 का चुनाव जब मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान थे तो उस वक्त गठबंधन नहीं बन पाया तो हम लोग अकेले चुनाव लड़ा था 2014 में जरूर भाजपा के साथ एक सीट शिकारीपाड़ापर हम लोगों ने चुनाव लड़ा था ऐसे में चाहते हैं 2014 में जैसी परिस्थितियों थी वैसे ही स्थिति में गठबंधन के तहत अगर कोई संभावना बनती है जो उम्मीद है मुझे बनेगी सकारात्मक चर्चाएं चल रही है ऐसा होता है तो हम लोग गठबंधन के साथ लड़ेंगे जब तक नोटिफिकेशन आता है एक-दो दिन में आनी चाहिए अधिसूचना आते आते तक मैं मानता हूं की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी 

प्रशांत किशोर अगर चुनावी रण क्षेत्र में उतर रहे हैं तो किस लक्ष्य के साथ उतर रहे होंगे, या तो महा बंधन को हराने के लिए आए हो या एनडीए को हराने के लिए अगर अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर रहे हैं तो अच्छी बात है अन्यथा फैसला जनता को ही करना है 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग को लेकर चिराग पासवान ने कहा अच्छी बात है होनी चाहिए उनको बिल्कुल मिलना चाहिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक अनुभव उसकी तुलना बहुत कम राजनितियों से की जा सकती है उनकी राजनीति से सहमत समत हो सकते हैं जी संघर्ष के साथ वह राजनीति में ऐसे मुकद्दर तक पहुंचे हैं जहां पर लंबे समय तक एक लंबी भारतीय राजनीति में बने रहे ऐसे में उनकी पार्टी के नेताओं को लगता है मैं भी मानता हूं नीतीश कुमार में हर एक गुण है जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट