पटना में एक महिला की गोली मार कर निर्मम हत्या ,शव को बधार में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक महमदपुर के पास मधुबन कॉलोनी स्थित बधार में रविवार रात एक महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई .
NBC24NEWSDESK:राजधानी पटना में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक महमदपुर के पास मधुबन कॉलोनी स्थित बधार में रविवार रात एक महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतका की पहचान जहानाबाद जिले की रहने वाली 40 वर्षीय माला देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ 2 दीपक कुमार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह और एसडीपीओ 2 दीपक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। वहीं, फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।पुलिस के अनुसार, माला देवी का शव उनके पति सुबोध शर्मा के होटल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया। सुबोध शर्मा बभनपुरा इलाके में होटल का संचालन करते हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दुष्कर्म या लूट की आशंका से इनकार किया है।हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
फुलवारी से अवनीश कुमार कि रिपोर्ट .
sweetysharma31517