राजधनी पटना के मरीन ड्राइव पर बड़ी वारदात, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को गोली मार खुद को उड़ाया
राजधानी का मरीन ड्राइव शुक्रवार को बड़ी वारदात से दहल गया। एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद गोली मारकर अपनी जान दे दी। वारदात के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लड़के की पहचान राहुल के रूप में की गई है। वह मधुबनी जिले का रहने वाला है, जबकि लड़की की पहचान सुरभि के रूप में की गई है।

PATNA : राजधानी का मरीन ड्राइव शुक्रवार को बड़ी वारदात से दहल गया। एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद गोली मारकर अपनी जान दे दी। वारदात के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लड़के की पहचान राहुल के रूप में की गई है। वह मधुबनी जिले का रहने वाला है, जबकि लड़की की पहचान सुरभि के रूप में की गई है।
दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर एक युवक ने पहले युवती को कट्टे से सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा और उसके बाद युवक खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जहां दोनों युवक-युवती के खून से लथपथ शव को देख स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।
घटनास्थल के पास से एक कट्टा और खोखा पुलिस को मिला है। सूत्रों की मानें तो दोनों छात्र-छात्रा हैं, जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी हैं। लड़के की पहचान मधुबनी जिले के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है, जबकि लड़की की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत से मिली जानकारी के मुताबिक धटनास्थल से एक बैग भी जब्त किया गया है, जिसमें मिले कागजात से लड़के की पहचान की गयी।
परिजनों को सूचना दे दी गयी है। वारदात के कारणों की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड की मदद से छानबीन की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। परिजनों के आने के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। पुलिस पता लगा रही है कि दोनों कहां रहते हैं और दीघा में कब पहुंचे। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट