लाठी खाने के बाद रात में आंगनवाड़ी सेविकाएं बैठ गईं डाकबंगला चौराहे पर, नीतीश सरकार पर खूब गुस्सा..
राजधानी पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार के पुलिस की लाठी खाने के बाद आंगनवाड़ी सेविकाएं अब रात के अंधेरे में डाकबंगला चौराहे पर बैठ गईं हैं। जिसके कारण आवागवन बाधित हो चुका है। आंगनवाड़ी सेविकाएं अपनी मांगों को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर बहुत गुस्सा हैं।
PATNA: राजधानी पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार के पुलिस की लाठी खाने के बाद आंगनवाड़ी सेविकाएं अब रात के अंधेरे में डाकबंगला चौराहे पर बैठ गईं हैं। जिसके कारण आवागवन बाधित हो चुका है। आंगनवाड़ी सेविकाएं अपनी मांगों को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर बहुत गुस्सा हैं। गुस्से में धरने बैठी महिलाएं नीतीश कुमार को बड़ी चेतावनी देते हुए अगली बार होश ठिकाने लगाने की बात कह रही हैं।
आपको बता दें कि अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार पटना में पूरे प्रदेश से आंगनवाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाएं बिहार विधानसभा में चल रहे शीतकालीन के दौरान घेरने निकली, लेकिन पुलिस ने सभी को पहले ही रोक लिया। पुलिस ने बल प्रयोग के साथ वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया।
पटना से अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट