नवादा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

नवादा सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई। जिसके बाद महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

नवादा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई। जिसके बाद महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की. परिजनों का हंगामा देखकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी कुछ देर के लिए अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।

नवादा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत : परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। अगर चिकित्सक के द्वारा समय से सही इलाज किया जाता तो मरीज की मौत नही होती। मृतक महिला शहर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की निवासी मो. नेयाज खान की पत्नी मुशरफ प्रवीण बताई जाती है। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से लापरवाही में शामिल चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट