बिहार में चुनाव ड्यूटी पर निकली महिला सिपाही हथियार के साथ लापता, मोबाइल फोन भी बंद
बिहार के समस्तीपुर से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनाती के लिए सीतामढ़ी के लिए महिला सिपाही हथियार के साथ लापता है।
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनाती के लिए सीतामढ़ी के लिए महिला सिपाही हथियार के साथ लापता है। घटना 16 मई की बतायी जा रही है। महिला की ड्यूटी सीतामढ़ी लगी थी। लेकिन ना तो उक्त महिला सिपाही सीतामढ़ी पहुंचती है और ना ही वापस समस्तीपुर लौटती है। वह हथियार के साथ ड्यूटी से गायब है। महिला सिपाही के गायब होने का खुलासा उस समय हुआ जब सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र भेजा।
पत्र में सीतामढ़ी एसपी ने उक्त महिला सिपाही पर घोर लापरवाही के लिए कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। लापता महिला सिपाही की पहचान सुभांती कुमारी के रूप में की गई है। वह घटहो थाने में डायल 112 में तैनात थी। 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी में होने वाले चुनाव के लिए ड्यूटी को निकली थी। लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं पहुंची। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र लिख जानकारी दी।
सीतामढ़ी के एसपी ने पत्र में कहा है कि महिला सिपाही सुभांति कुमारी को लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए सीतामढ़ी जिला में प्रतिनियुक्त किया गया था। परंतु उसने न योगदान किया और न ही कोई सूचना दी। बताया गया है कि उक्त सिपाही के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद मिला। बताया जाता है कि सीतामढ़ी एसपी का पत्र आने के बाद समस्तीपुर पुलिस केंद्र से उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित कर अविलंब पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।