पटना के हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों पर पुलिस की छापेमारी

पटना में  हाल के दिनों में होने वाली अपराधिक घटनाओं में हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले पर असमाजिक तत्वों की संलिप्तता पाई  गई थी।इसी के मद्देनजर पटना पुलिस ने शनिवार की रात पटना में हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

1. राजधानी पटना में हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले पर पटना पुलिस की छापेमारी

Nbc24 desk:- राजधानी पटना में  हाल के दिनों में होने वाली अपराधिक घटनाओं में हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले पर असमाजिक तत्वों की संलिप्तता पाई  गई थी।इसी के मद्देनजर पटना पुलिस ने शनिवार की रात पटना में हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पटना विश्वविद्यालय के मिंटो जैकसन समेत सैदपुर के विभिन्न छात्रावासों ,पटेल छात्रावास समेत कई महत्वपूर्ण छात्रावासों में एक साथ छापेमारी गई।

पटना पुलिस के अलावा बिहार सैन्य  सशस्त्र पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था। छापेमारी का नेतृत्व सिटी एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे ।इस छापेमारी में हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। वही छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों की माने तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से इस तरह की छापेमारी की गई और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उधर इस छापेमारी से हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल होगा भनक लगते ही कई हॉस्टल के कमरों में ताला लटका पाया गया।